Sri Muktsar Sahib News: गिद्दड़बाहा में गुरुद्वारा साहिब के जलाशय में डूबने से 2 भाइयों की मौत
सड़क पर रहने वाले बच्चों ने बताया कि वे पार्क में खेलने गए थे लेकिन वे वहां भी नहीं थे.
Sri Muktsar Sahib News: श्री मुक्तसर साहिब जिले के गिद्दड़बाहा में गुरुद्वारा साहिब के जलाशय में डूबने से 2 भाइयों की मौत हो गई है। मृतक भाइयों की उम्र 8 और 9 साल थी.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक भाइयों के परिजनों ने बताया कि साहिल और मनु दोनों कल खेलने गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे. वे कल रात भर उनकी तलाश कर रहे थे। सड़क पर रहने वाले बच्चों ने बताया कि वे पार्क में खेलने गए थे लेकिन वे वहां भी नहीं थे.
आज सुबह जब परिजन पीउरी रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब में बच्चे के लापता होने की सूचना देने गए तो देखा कि बच्चों के शव गुरुद्वारा साहिब के जलाशय में तैर रहे हैं.
उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है. मृतक बच्चों की उम्र 8 साल और 9 साल थी. ये दोनों बच्चे पांचवीं और छठी कक्षा के छात्र थे.
(For more news apart Sri Muktsar Sahib News: 2 brothers died due to drowning in lake in Gidderbaha, stay tuned to Rozana Spokesman)