गुरमिंदर सिंह गैरी बने पंजाब के नए एडवोकेट जरनल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

यह जानकारी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर दी है.

Gurminder Singh Gary becomes the new Advocate Journal of Punjab

चंडीगढ़ - पंजाब को नया AG मिल गया है। एडवोकेट गुरमिंदर सिंह गैरी को पंजाब कैबिनेट ने नए एजी के तौर पर मंजूरी दे दी गई है. यह जानकारी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर दी है. गौरतलब है कि पंजाब के एडवोकेट जनरल विनोद घई ने कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. घई के इस्तीफे की चर्चा काफी समय से चल रही थी लेकिन इसमें तब तेजी आई जब पंजाब सरकार को हाई कोर्ट में 13,000 पंचायतों को भंग करने का अपना फैसला वापस लेना पड़ा.