Punjab News: नशा कारोबार करने वाली सास-बहू के अवैध मकान पर चला पीला पंजा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

दोनों महिलाएं नशीले पदार्थों की तस्करी के गंभीर आरोपों में नाभा जेल में बंद हैं। 

Bulldozer action on illegal house of saas bahu involved in drug trade News In Hindi

 Bulldozer runs on illegal house of saas bahu involved in drug trade News: पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ‘युद्ध नशा विरूध’ अभियान के तहत आज मंडी गोबिंदगढ़ में बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस और नगर परिषद ने मिलकर एक नशा तस्कर परिवार के अवैध रूप से बने मकान को ध्वस्त कर दिया। यह मकान मंडी गोबिंदगढ़ की मास्टर कॉलोनी निवासी सानिया और उसकी सास सुरेश कौर का था। दोनों महिलाएं नशीले पदार्थों की तस्करी के गंभीर आरोपों में नाभा जेल में बंद हैं। 

एसएसपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि सानिया पर नशा तस्करी के तीन मामले दर्ज हैं, जबकि उसकी सास पर भी नशा तस्करी से संबंधित मामले दर्ज हैं। वे मादक पदार्थों की तस्करी से प्राप्त अवैध आय से अवैध रूप से मादक पदार्थों का निर्माण कर रहे थे। 

नगर परिषद ने इस अवैध इमारत की जांच की और पुलिस से सुरक्षा मांगी। नगर परिषद की ओर से दोनों महिलाओं को नोटिस भी जारी किए गए, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला। आज नगर परिषद और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उनके अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया। एसएसपी शुभम अग्रवाल स्वयं भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे और पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। 

(For ore news apart From  Bulldozer action on illegal house of saas bahu involved in drug trade News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)