पंजाब पुलिस ने पकड़े 4 तस्कर: पाकिस्तान से फिरोजपुर पहुंची 400 करोड़ की हेरोइन, 3 पिस्तौल बरामद

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर बताया कि यह बरामदगी काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर द्वारा की गई है ...

photo

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से तस्करों द्वारा भारतीय सीमा में भेजी गई हेरोइन की सबसे बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. यह खेप 2 अलग-अलग तस्करी गिरोहों से जब्त की गई है और पुलिस ने इसे 2023 की सबसे बड़ी जब्ती बताया है। इस खेप की अंतरराष्ट्रीय कीमत 400 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर बताया कि यह बरामदगी काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर द्वारा की गई है. दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह खेप पाकिस्तान से भारतीय सीमा में लाई गई थी और पकड़े गए तस्कर इस खेप को पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में भी पहुंचाने वाले थे।

पुलिस ने एसएसओसी फाजिल्का में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

डीजीपी ने बताया कि इस मामले में 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. एक मामले में 41 किलो और दूसरे मामले में 36 किलो हेरोइन बरामद की गई है. जिसकी कुल लागत करीब 400 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में 3 इम्पोर्टेड पिस्तौल भी बरामद की है.