बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़, पंजाब के 6 जिलों के स्कूलों में 68 कमरें अनसेफ
राज्य में स्कूलों की स्थिति और असुरक्षित कमरों की रिपोर्ट में पाया गया कि 6 जिलों में 68 कमरे जर्जर हालत में हैं.
चंडीगढ़: लुधियाना में एक सरकारी स्कूल के नवीनीकरण के दौरान छत गिरने से एक शिक्षक की मौत के बाद विभाग हरकत में आया है और पूरे पंजाब में स्कूल भवनों के निरीक्षण का आदेश दिया है ताकि उनकी मरम्मत की जा सके.
राज्य में स्कूलों की स्थिति और असुरक्षित कमरों की रिपोर्ट में पाया गया कि 6 जिलों में 68 कमरे जर्जर हालत में हैं. लुधियाना के 111 सरकारी स्कूलों ने सुरक्षा सर्वेक्षण के लिए आवेदन किया है। इस पर स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों को अपने-अपने स्कूल के कमरों, बरामदों और दीवारों का सेफ्टी ऑडिट कराने को कहा है.
विभाग ने जिला स्तर पर सभी सरकारी स्कूलों को B&R (PWD) से संपर्क कर बिल्डिंग ऑडिट कराने के आदेश जारी किए हैं। आदेशों के अनुसार B&R द्वारा असुरक्षित पाए गए कमरों, बरामदों व दीवारों के असुरक्षित प्रमाण पत्र जिला शिक्षा अधिकारी को भेजे जाएं।