फरीदकोट की सेंट्रल जेल में एक कैदी के पास से हेरोइन बरामद
सेंट्रल जेल में 20 साल की सजा काट रहे एक कैदी के पास से 180 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है.
फरीदकोट: पंजाब के फरीदकोट की सेंट्रल जेल में 20 साल की सजा काट रहे एक कैदी के पास से 180 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. जब वह पैरोल से जेल लौटा तो जेल स्टाफ ने उसकी तलाशी ली जिसके बाद उन्होंने हेरोइन बरामद की। जेल प्रशासन की शिकायत पर फरीदकोट सिटी पुलिस ने दो आरोपियों को नामजद किया है.
फरीदकोट सिटी पुलिस ने बताया कि जब कैदी मनदीप सिंह निवासी श्री मुक्तसर साहिब 5 अक्टूबर को पैरोल पूरी कर जेल लौटा तो उसकी तलाशी के दौरान दो जगहों पर छिपाकर रखी गई कुल 180 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. जेल अधिकारियों ने जब कैदी मनदीप सिंह से पूछताछ की तो उसने बताया कि मोगा निवासी गुरचरण सिंह के परिवार द्वारा जेल में गुरचरण सिंह को ये ड्रग्स देने के लिए दी थी. पुलिस का कहना हा कि बरामद किए गए ड्रग्स की कीमत लाखों में है. उपरोक्त सूचना के बाद जेल स्टाफ द्वारा गुरचरण सिंह की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस ने इस मामले में जेल एक्ट के आधीन दो लोगों पर केस दर्ज किया है.