Navjot Sidhu News: नवजोत सिद्धू ने साधा मान सरकार पर साधा निशाना
मान सरकार पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा कि आपने कहा था कि सत्ता में आते ही पीपीए (पावर परचेज एग्रीमेंट) रद्द कर देंगे.
Navjot Sidhu targeted Bhagwant Mann government : पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने सोमवार को सीएम भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा है. सिद्धू ने कहा कि पंजाब में बिजली की हालत खराब है. पंजाब औसतन 12 रुपये प्रति यूनिट की दर से 30,000 करोड़ रुपये की बिजली खरीद रहा है, जबकि बाजार में यह दर 2.5 रुपये या 3 रुपये प्रति यूनिट है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पीक सीजन में पंजाब 19 रुपये या 21 रुपये में बिजली खरीद रहा है. मान सरकार पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा कि आपने कहा था कि सत्ता में आते ही पीपीए (पावर परचेज एग्रीमेंट) रद्द कर देंगे.
इस साल फिर PSPL (पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) 5000 करोड़ रुपये के घाटे में है... यह एक ढहती हुई शासन प्रणाली है। यह ध्वस्त हो जाएगा और वित्तीय आपातकाल निश्चित है। भगवंत मान केवल अखबारों और विज्ञापनों के मुख्यमंत्री हैं और कुछ नहीं।
नवजोत सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल से बेहतर कोई झूठ नहीं बोल सकता और लोगों को बेवकूफ बनाने में आम आदमी पार्टी सबसे आगे है. बता दें कि आज नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की.