Patiala School Van Accident News: पटियाला में स्कूल बस हादस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जताया दुख

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

पटियाला-समाना रोड पर बच्चों से भरी एक निजी स्कूल वैन के हादसे का बेहद दुखद समाचार मिला है।- CM

Chief Minister Bhagwant Mann expressed grief over the school bus accident in Patiala

Patiala Breaking School Van Accident News In Hindi:  पटियाला के समाना में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में चालक समेत सात बच्चों की मौत हो गई। बताया गया है कि छुट्टियों के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही एक स्कूल वैन एक टिप्पर से टकरा गई। दुर्घटना में चालक की मृत्यु हो गई। (CM Bhagwant Mann expressed grief over school bus accident in Patiala)

पटियाला के समाना में एक दुर्घटना घटी है। वहीं हादसे के कारणों की जांच जारी है। वहीं मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच जारी है। 

वहीं हादसे पर सीएम भगवनत मान ने भी दु:ख व्यक्त किया। 

उन्होंने लिखा की, पटियाला-समाना रोड पर बच्चों से भरी एक निजी स्कूल वैन के हादसे का बेहद दुखद समाचार मिला है। जिसमें स्कूल वैन के ड्राइवर सहित कुछ बच्चों की मृत्यु की दुखदाई ख़बर मिली है, जबकि कुछ बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। मैं राहत कार्यों की पल-पल की जानकारी ले रहा हूँ। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

(For more news apart from CM Bhagwant Mann expressed grief over school bus accident in Patiala News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)