नशे ने बर्बाद किया एक और घर, ओवरडोज से गई युवक की जान

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

मृतक का दाहिना हाथ नशे के इंजेक्शन से जख्मी हुआ था।

Addiction ruined another house, young man lost his life due to overdose

मोगा: पंजाब में नशे का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. अनेक युवा नशे की लत के कारण अपना बहुमूल्य जीवन खो रहे हैं। ऐसी ही एक मनहूस खबर पंजाब के मोगा जिले के भलूर गांव से सामने आई है. जहां बीती रात एक युवक की ड्रग्स के ओवरडोज से मौत हो गई. मृतक की पहचान करीब 37 साल के बलविंदर सिंह उर्फ ​​निक्कू के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक ड्रग्स  का आदी था. लत उन पर इतनी भारी थी कि उन्होंने अपने घर का सारा फर्नीचर, बर्तन, घर-द्वार सब कुछ बेच दिया।

उनकी इस आदत से दुखी होकर उनकी पत्नी सुनीता रानी अपने तीनों बच्चों, दो लड़कियों (छह वर्ष और आठ वर्ष) और एक लगभग दस वर्ष के लड़के को लेकर अपने मायके चली गईं। मृतक का दाहिना हाथ नशे के इंजेक्शन से जख्मी हुआ था।

गांव भलूर में पिछले एक माह में नशे  की वजह से यह दूसरी मौत है। मृतक के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है, एक भाई छत्तीसगढ़ में मजदूरी करता है। नशे के कारण हो रही मौतों से ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है.