Punjab News: पत्नी ने ही रची जिम मालिक पति की हत्या की साजिश, अवैध संबंध के चलते घटना को दिया अंजाम

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर जिम मालिक पर 5 गोलियां चलाईं.

Punjab News : Gym owner shot dead

Gym owner shot dead: पंजाब के तरनतारन में एक जिम मालिक की गोली मारकर हत्या की कर दी गई. वहीं अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है. जांच में पता चला है कि जिम मालिक रणजीत सिंह की हत्या उसकी पत्नी ने ही करवाई है. रणजीत सिंह की पत्नी बलजीत कौर का इस हत्या के मुख्य आरोपी महावीर सिंह के साथ अवैध संबंध था, जिसके चलते बलजीत कौर ने अपने पति रणजीत सिंह की हत्या करवा दी. 

बता दें कि यह घटना पट्टी के घरियाला गांव की है. कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर जिम मालिक पर 5 गोलियां चलाईं. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रणजीतसिंह के रूप में हुई है. वह 8 साल तक विदेश में काम करने के बाद 7 महीने पहले ही गांव लौटा था। मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे रणजीत अपनी पत्नी और बेटे के साथ कमरे में सो रहा था। इसी दौरान दो बदमाश उनके घर में घुस आए और फायरिंग कर दी.

गोली की आवाज सुनकर परिवार जाग गया। उनके पिता मलूक सिंह ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो वे उन्हें धक्का देकर भाग गए। मलूक सिंह ने बताया कि बेटे रणजीत की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। बदमाशों ने उसे क्यों मारा, यह उन्हें नहीं पता। इस संबंध में उन्होंने सदर पट्टी थाने को सूचना दी. मौके पर पहुंचे सदर पट्टी थाने के SHO गुरतेज सिंह बराड़ ने कहा कि वे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मामले की जांच कर रही है।