Punjab News: पंजाब में BSP महासचिव ने छोड़ी पार्टी, मायावती को भेजा इस्तीफा
बीजा बसपा के पूर्व अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी के बेहद करीबी हैं।
Punjab BSP general secretary Jaspreet Singh Bija left party News In Hindi: बहुजन समाज पार्टी के पंजाब अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी को हटाने के विरोध में पार्टी के अंदर बगावत शुरू हो गई है। बसपा के प्रदेश महासचिव जसप्रीत सिंह बीजा ने सभी पदों से इस्तीफा दिया। यहां तक के पार्टी की प्राथमिक मेंबरशिप भी छोड़ने का ऐलान किया। यह इस्तीफा पार्टी सुप्रीमो मायावती को भेजा गया है। जिसमें पंजाब प्रभारी के तुगलकी फरमान को वजह बताया गया। बीजा बसपा के पूर्व अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी के बेहद करीबी हैं। गौरतलब है कि जसप्रीत सिंह बीजा ने 2022 में पायल से बसपा-शिअद गठबंधन में विधान सभा चुनाव लड़ा था। उन्हें करीब 21 हजार वोट मिले थे। वे फतेहगढ़ साहिब लोक सभा सीट से भी पार्टी के प्रभारी थे।
20 सालों से जुड़े थे जसप्रीत बीजा
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को अपना इस्तीफा भेजते हुए जसप्रीत सिंह बीजा ने लिखा कि वे करीब 20 सालों से पार्टी से जुड़े थे। इस दौरान प्रदेश महासचिव, प्रदेश सचिव, यूथ विंग जिलाध्यक्ष, हलका प्रधान यूथ विंग, सेक्टर इंचार्ज आदि पदों पर सेवाएं निभा चुका हूं। गत दिनों बसपा के केंद्रीय प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल की तरफ से एक तुगलकी फरमान जारी करके बसपा के ईमानदार, मेहनती व तजुर्बेकार नेता जसवीर सिंह गढ़ी को साजिश के तहत जलील करके पार्टी से निकाल दिया गया। इसका देश विदेश के वर्करों व नेताओं में विरोध किया जा रहा है। इसी कारण वे अपना इस्तीफा दे रहे हैं।
(For more news apart from BSP general secretary in Punjab left party sent resignation to Mayawati News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)