Jagjit Dallewal News: खनौरी बॉर्डर से जगजीत डल्लेवाल ने दिया संदेश, कहा- आज के बाद किसी से नहीं मिलूंगा
जानकारी के मुताबिक, जगजीत डल्लेवाल ने काका कोटड़ा को ये सदेश दिया है।
Jagjit Dallewal gave message from Khanauri border news in hindi
Jagjit Dallewal News In Hindi: खनौरी बॉर्डर पर 44 दिनों से अनशन कर रहे जगजीत डल्लेवाल ने एक संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मैं आज के बाद किसी से नहीं मिलूंगा। यहां तक कि मेरे परिवार को भी मुझसे मिलने नहीं आना चाहिए। ' मिली जानकारी के मुताबिक, जगजीत डल्लेवाल ने काका कोटड़ा को ये सदेश दिया है।
(For more news apart from Jagjit Dallewal gave message from Khanauri border News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)