शादी समारोह से लौट रहे परिवार के साथ हुआ हादसा, बच्ची समेत 3 की मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

कार पहले सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई जिसके बाद अनियंत्रित होकर खड़े दूसरे ट्रक से जा टकराई।

Accident happened with the family returning from the wedding ceremony

फाजिल्का : फाजिल्का-फिरोजपुर हाईवे के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में कार में सवार एक बच्चे समेत 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार कार सवार परिवार फाजिल्का से शादी समारोह के बाद घर लौट रहा था. इसी दौरान उनकी कार पहले सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई जिसके बाद अनियंत्रित होकर खड़े दूसरे ट्रक से जा टकराई।

हादसे में 3 लोगों की मौत से शादी की खुशी मातम में बदल गई। बताया जा रहा है कि कार में 4 से 5 लोग सवार थे. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल मृतकों के शवों को फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.