Jalandhar SHO News: रिश्वत लेने के एक मामले में SHO राजेश कुमार को हिरासत में...
उन्हें हिरासत में लेकर नवी बारादरी थाने लाया गया है.
Jalandhar SHO Bribe Case News in Hindi : जालंधर के रामामंडी थाने के SHO राजेश कुमार अरोड़ा को कमिश्नरेट पुलिस ने रिश्वत लेने के मामले में हिरासत में लिया है. एफआईआर में SHO के दो साथी कर्मचारियों का भी नाम शामिल है.
ये भी पढ़े : 'Animal' जैसी फिल्में समाज के लिए बीमारी, रणबीर के फिल्म में दिखाई गई हिंसा पर भड़की महिला सांसद
उनकी पहचान संदीप और अनवर के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर राजेश अरोड़ा द्वारा स्पा सेंटर के मालिक से करीब 2.50 लाख रुपये रिश्वत के तौर पर लिए गए थे. इस मामले में उन्हें उनके ही अधिकारियों ने हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि उन्हें हिरासत में लेकर नवी बारादरी थाने लाया गया है.
ये भी पढ़े : RBI on UPI Payment: RBI ने इन जगहों के लिए बढ़ाई UPI ट्रांजेक्शन की लिमिट, अब 5 लाख रुपए तक कर सकेंगे पेमेंट
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस जल्द ही राजेश अरोड़ा को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. राजेश अरोड़ा की गिरफ्तारी के बाद शहर के पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.