Bihar : लूटपाट से आतंक मचानेवाले अपराधियों को पुलिस ने धरदबोचा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

एसपी ने कहा कि अपराधकर्मियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल 25 मोबाइल,नगद 10,500,एक  देशी कट्टा,दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

Bihar: Police arrested the criminals who created terror by looting

कैमूर, (संवाददाता ): पुलिस सड़क लूट की घटना में शामिल कुल छः अपराधकर्मियों को एक लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के होटल सहित कैमूर के विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है । गिरफ्तार अपराधकर्मियों में अभिमन्यु कुमार सिंह बहेरा,राजू प्रसाद केशरी पुसौली, प्रेमचंद दिवाकर सराय,  धर्मेन्द्र कुशवाहा,घटांव, उपेन्द्र यादव बड़का पकड़ीहार, सभी जिला कैमूर एवं आमिर हुसैन उतरदायें, थाना फलाकाता, जिला अलीपुर दुआर, पश्चिम बंगाल शामिल हैं ।

बता दें कि कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुसौली पेट्रोल पंप के पास बीते 17 दिसंबर 22 को अज्ञात अपराध कर्मियों ने ट्रक ड्राइवर से ₹1,30,000 नगद एवं हथियार के बल पर फोन पे  के माध्यम से 12,000 रुपए ट्रांसफर कराकर ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुए उसे छोड़ फरार हो गया था। जिसके लिए कुदरा थाना कांड संख्या 361/22 दिनांक 19 दिसंबर को दर्ज हुआ।

तत्पश्चात मोहनिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिनमें मोहनिया थानाध्यक्ष ललन प्रसाद, थानाध्यक्ष कुदरा संजय कुमार, अ.नि. डीआईयू प्रभारी कैमूर संतोष कुमार वर्मा,अ.नि.कुदरा रौशन कुमार,अ.नि.विकास कुमार को शामिल कर त्वरित कार्रवाई अनुसंधान शुरू की, इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के क्रम में पता चला कि अपराधियों का गिरोह लखनऊ में छुपा है। जिसपर पुलिस टीम ने वहां के स्थानीय पुलिस के सहयोग से तीन अपराधकर्मियों को होटल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।

इसके बाद शेष तीन अपराधकर्मियों को उक्त गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर कैमूर के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए बताया कि हम सभी कैमूर के मोहनियां एवं कुदरा थाना क्षेत्र में ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस से बचने के लिए लखनऊ भाग जाते थे । एसपी ने कहा कि अपराधकर्मियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल 25 मोबाइल,नगद 10,500,एक  देशी कट्टा,दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।