पंजाब सरकार जल्द ही 10 सीटर प्राइवेट जेट को हवाई सेवाओं के बेड़े में करेगी शामिल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

बता दें कि पंजाब सरकार पर फिजूलखर्ची के आरोप लगे थे इसके  बाद पंजाब सरकार अब 19-20 सीटर हाईटेक फाल्कन-2000 विमान किराए..

punjab government will soon include 10 seater private jet in the fleet of air services

मोहाली: पंजाब सरकार के लिए हवाई सेवा के बेड़े में जल्द ही 10 सीट वाला प्राइवेट जेट शामिल किया जाएगा. शासन के नागरिक उड्डयन विभाग को एयर चार्टर सेवा प्रदाताओं से मांगे गए टेंडर प्राप्त हो गए हैं। पंजाब सरकार 8 से 10 सीटर चार्टर विमान किराए पर लेगी। इस संबंध में सरकार की ओर से 27 जनवरी तक टेंडर मांगे गए थे। सूत्रों के मुताबिक, विमान के पायलट को सरकार की तरफ से 4 लाख रुपए प्रति माह वेतन और अन्य लाभ दिए जाएंगे।

बता दें कि पंजाब सरकार पर फिजूलखर्ची के आरोप लगे थे इसके  बाद पंजाब सरकार अब 19-20 सीटर हाईटेक फाल्कन-2000 विमान किराए पर लेने जा रही थी, फिलहाल सरकार ने एक छोटा जेट किराए पर लेने का फैसला किया है. सरकार जल्द ही तय नियमों और शर्तों और बेहतरीन ऑफर्स के आधार पर कंपनी का चयन करेगी। चार्टर सेवा प्रदाता कंपनियों ने पंजाब सरकार के नागरिक उड्डयन निदेशक के कार्यालय में अपने बेहतरीन प्रस्तावों के साथ आवेदन भेजे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार मुख्यमंत्री भगवंत मान के निजी विमान के पायलट को सालाना 3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4 लाख रुपये प्रति माह वेतनमान देगी. इसके अलावा 25 हजार मासिक फिक्स्ड हाउस रेंट अलाउंस और 2 हजार मासिक फिक्स मोबाइल अलाउंस भी दिया जाएगा।