BSF News: ड्यूटी पर तैनात BSF के एक जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
उक्त बीएसएफ जवान अप्रैल माह के पहले सप्ताह में एक माह की छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर आया था
BSF News: भारत और पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अंतर्गत डेरा बाबा नानक में बीएसएफ की 113 बटालियन के एक जवान ने सरकारी राइफल से खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसएफ की 113 बटालियन बीओपी आबाद पर ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवान राजबीर सिंह सांखा निवासी कठुआ जिला जम्मू सुबह अपने एक साथी के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे कि इसी बीच राजवीर ने दो गोलियां मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बीएसएफ जवान अप्रैल माह के पहले सप्ताह में एक माह की छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर आया था और उक्त जवान ने 2014 में ज्वाइन किया था. बताया जा रहा है कि राजबीर की दो साल पहले शादी हुई थी और उसका एक भाई भी है. जवान द्वारा खूद को गोली मारकर जान देने के बाद बीएसएफ जवानों और अधिकारियों में शोक की लहर है.
इस घटना की खबर मिलते ही बीएसएफ अधिकारियों के अलावा डेरा बाबा नानक थाने के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी धर्मकोट के प्रभारी अंग्रेज सिंह पुलिस भारती के साथ मौके पर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मृतक जवान के शव को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
(For more news apart from BSF soldier on duty committed suicide by shooting himself news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)