India vs Pakistan: पंजाब के 2 शहरों में सुबह-सुबह फिर सुनाई दीं धमाकों की आवाज, पाकिस्तान ने दागे ड्रोन और मिसाइलें

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

प्रशासन ने कहा कि सभी लोग अपने घरों के अंदर ही रहें। खिड़कियों से दूर रहें.

India vs Pakistan Voices were heard again in Pathankot Amritsar morning News In Hindi

India vs Pakistan Voices were heard again in Pathankot Amritsar morning News In Hindi: भारत और पाकिस्तान  के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. गुरूवार रात पाक ने भारत पर ड्रोन दागे लगे लेकिन भारतीय सेना ने उनके बुरे इरादों को  नाकाम कर दिया.  गुरूवार रात जम्मू कश्मीरस राजस्था समेत पूरे पंजाब में ब्लैकआउट रहा. पठानकोट में कई बाग धमाके सुने गए. वहीं पठानकोट और अमृतसर में आज सुबह धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। पठानकोट में सुबह साढ़े चार बजे तीन-चार विस्फोट सुने गए। यहां अभी ब्लैकआउट है। वहीं, शाम 5:20 बजे अमृतसर में एक धमाका सुना गया। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया।

प्रशासन ने कहा कि सभी लोग अपने घरों के अंदर ही रहें। खिड़कियों से दूर रहें. सभी लाइटें बंद रखें. गुरूवार को पाकिस्तान ने पंजाब पर हमला कर दिया। पठानकोट एयरबेस को निशाना बनाया गया। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पठानकोट में एक पाकिस्तानी विमान को मार गिराया गया है। हालाँकि, सरकार द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

जालंधर में दो जगहों पर ड्रोन हमले हुए। हालाँकि, भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया। हमले में कोई क्षति नहीं हुई। बठिंडा में भी ड्रोन की आवाजाही देखी गई है। इससे पहले 7-8 मई की रात को पाकिस्तान ने पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, आदमपुर, लुधियाना, बठिंडा और चंडीगढ़ स्थित सैन्य ठिकानों पर रॉकेट और मिसाइलें दागी थीं। हालाँकि, भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने मिसाइलों को हवा में ही निष्प्रभावी कर दिया।


(For more news apart from India vs Pakistan Voices were heard again in Pathankot Amritsar morning News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)