Punjab BJP: पंजाब बीजेपी कार्यालय को मिला धमकी भरा पत्र
पत्र में भाजपा नेताओं को भाजपा छोड़ने या दुनिया छोड़ देने की चेतावनी दी गई है।
Punjab BJP: पंजाब में बीजेपी के सिख नेताओं को जान से मारने की धमकी दी गई है. बीजेपी के चंडीगढ़ कार्यालय में जान से मारने की धमकी भरा पत्र भेजा गया है. पत्र के साथ कुछ ज्वलनशील पदार्थ भी भेजा गया है.
पत्र में भाजपा नेताओं को भाजपा छोड़ने या दुनिया छोड़ देने की चेतावनी दी गई है। पत्र में खालि.स्ता.न और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे हैं.
जिन नेताओं को धमकी मिली है उनमें बीजेपी सिख कोऑर्डिनेशन कमेटी और नेशनल रेलवे कमेटी के सदस्य तेजिंदर सिंह सरन
और बीजेपी महासचिव परमिंदर बराड़ शामिल हैं.
धमकी भरा पत्र मिलने के बाद बीजेपी नेताओं ने इसकी शिकायत चंडीगढ़ पुलिस से की है. जिसके बाद पुलिस ने पत्र में मिली सामग्री को जांच के लिए भेज दिया है.
(For More News Apart from Punjab BJP office received threatening letter news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)