Punjab News: पंजाब के इस इलाके के पुल में बड़ी दरार, दहशत में लोग
पुल में आए बड़े दरार को लेकर क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि पुल में आए दरार को जल्द ठीक कराया जाए.
Punjab News: पंजाब के गुरदासपुर के दीनानगर के पास धमराई नहर पर बने पुल में बड़ा गैप आने से आसपास के गांवों के लोगों में डर का माहौल बन गया है. पुल में आए बड़े दरार को लेकर क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि पुल में आए दरार को जल्द ठीक कराया जाए. जिसके बाद नहर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुल का काम शुरू कराया गया.
इसके साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि छोटे पुल के पास एक बड़ा लोहे का पुल बनाया गया है, लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा इसे अभी तक चालू नहीं किया गया है, जिसके बाद ग्रामीणों ने खुद ही बड़े पुल को खोल दिया जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
(For more news apart from Punjab News: Big crack in the bridge of this area of Punjab, people in panic, stay tuned to Rozana Spokesman)