Firozpur Triple Murder Case: ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा, दिलदीप था शूटरों का मुख्य निशाना, हमले में भाई-बहन भी...
घटना के बाद आरोपी दिल्ली चला गया।
Firozpur Triple Murder Case: फिरोजपुर ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपियों का मुख्य निशाना दिलदीप था. शूटर लगातार दिलदीप की रेकी कर रहे थे. लेकिन हमले में भाई-बहन को भी निशाना बन गए.
घटना के बाद आरोपी दिल्ली चला गया। वहां से वे ट्रेन से नांदेड़ पहुंचे। वे वहां से मुंबई जाने की योजना बना रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
आज मोहाली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) के एआईजी गुरुमीत सिंह चौहान ने कहा कि जैसे ही घटना हुई, सीएम, एजीटीएफ और काउंटर-इंटेलिजेंस टीम ने मिलकर काम किया. पंजाब पुलिस और अधिकारी रात भर जुटे रहे।
जिसके बाद आरोपी की लोकेशन का पता चला. इसके बाद उसे नागपुर-मुंबई समृद्धि सुपर एक्सप्रेसवे के सवांगी सुरंग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों को 10 तारीख तक ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है. उधर, पूछताछ के बाद पूरी कहानी स्पष्ट हो जाएगी।
(For more news apart from Firozpur Triple Murder Case Big revelation Dildeep was the main target of shooters, Brothers and sisters also became targets, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)