अबोहर: जमीन की खातिर बहन ने अपने ही बुजुर्ग भाई पर करवाया ईंटों से हमला

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

बुजुर्ग ने अपनी ही बहन और जीजा पर खुद पर हमला करवाने का आरोप लगाया है।

Abohar: For the sake of land, sister attacked her elderly brother with bricks.

अबोहर: पंजाब के अबोहर के गांव सप्पांवाली में कुछ हमलावरों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति पर ईंटों से हमला कर दिया. उन्हें इलाज के लिए अबोहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं बुजुर्ग ने अपनी ही बहन और जीजा पर खुद पर हमला करवाने का आरोप लगाया है।

पीड़ित कश्मीर सिंह ने बताया कि उसकी उम्र करीब 60 साल है. जमीन बंटवारे को लेकर उसका अपनी बहन से विवाद चल रहा था. जिसके चलते सोमवार को उक्त आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। आपको बता दें कि जिस वक्त पीड़ित पर हमला हुआ, वह अपने प्लॉट की दीवार बनवा रहा था. इसी दौरान बहन व जीजा ने उस पर हमला कर घायल कर दिया.

घटना के बाद पीड़ित को उसके परिजनों ने अबोहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। थानेदार ने बताया कि मामले में पीड़ित का बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.