बठिंडा से दिल्ली के लिए आज शुरू होगी फ्लाइट; शुरुआती किराया मात्र 1999 रुपये

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

एयरलाइन की ओर से फ्लाइट का शुरुआती किराया महज 1999 रुपये रखा गया है.

photo

चंडीगढ़: पंजाब के बठिंडा जिले से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान आज से शुरू होने जा रही है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर पंजाब और मालवा क्षेत्र के लोगों को बड़ी खुशखबरी दी. एयरलाइन की ओर से फ्लाइट का शुरुआती किराया महज 1999 रुपये रखा गया है.

मुख्यमंत्री ने लिखा, ''आज से बठिंडा से दिल्ली के लिए उड़ान शुरू हो रही है...जिससे लोगों को काफी फायदा होगा और मालवा क्षेत्र सीधे दिल्ली से जुड़ जाएगा. इससे मालवा के लोगों की प्रगति और समृद्धि के अन्य रास्ते खुलेंगे। कंपनी ने इस फ्लाइट का शुरुआती किराया महज 1999 रुपये रखा है.'

उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में पंजाब के और भी हवाई अड्डों से उड़ानें शुरू होंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि रंगले  पंजाब की दिशा में हमारी सरकार द्वारा उठाए गए कदम लगातार सफल हो रहे हैं।