CM Bhagwant Mann News: सीएम भगवंत मान ने राजा वारिंग को 'सबूतों के साथ' दिया जवाब, कहा- 'पंजाबियों को गुमराह न करें'

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

राजा वारिंग ने कल ट्वीट किया था कि पंजाब के नए एजी ने सुप्रीम कोर्ट से धान की एमएसपी खत्म करने की अपील की है.

CM Bhagwant Mann replied to Raja Waring 'with evidence'

CM Bhagwant Mann Reply To Raja Warring:  मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग को जवाब दिया है. दरअसल, राजा वारिंग ने कल ट्वीट किया था कि पंजाब के नए एजी ने सुप्रीम कोर्ट से धान की एमएसपी खत्म करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पंजाब को गहरी साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.

इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने लिखा, 'राजा वारिंग जी, पंजाबियों को गुमराह न करें...सुप्रीम कोर्ट में पंजाब सरकार का हलफनामा है कि धान जैसी अन्य फसलों पर भी एमएसपी दिया जाए।' बसों के बारे में पत्र लिखनी और सुप्रीम कोर्ट में पंजाब के पक्ष में पत्र लिखने में अंतर है... आगे  उन्होंने कांग्रेस पर टोंट मारा है. 

राजा वारिंग ने ट्वीट किया था, ''नई एजी सभा ने सुप्रीम कोर्ट से धान की एमएसपी खत्म करने की अपील की है. पंजाब को गहरी साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। पहले एसवाईएल को वापस लेने से इनकार करने की बजाय मिल-बैठकर समाधान की दलील दी और अब खुलेआम एमएसपी खत्म करने की बात कह रहे हैं। क्या भगवंत मान इस तरह से पंजाब के अधिकारों की रक्षा कर रहे हैं?”

इस मामले पर पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भी ट्वीट किया है.