फिरोजपुर : भारत-पाकिस्तान सीमा पर BSF को मिली बड़ी कामयाबी, सीमा पर फेंके गए हेरोइन के 3 पैकेट बरामद

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

बीएसएफ द्वारा जब्त हेरोइन की खेप अभी तक खोली नहीं जा सकी है।

Firozpur: BSF gets big success on India-Pakistan border, recovered 3 packets of heroin thrown on the border

फिरोजपुर: फिरोजपुर बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने पाकिस्तान में तस्करों की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया है. जवानों ने सीमा पार फेंकी गई हेरोइन के तीन पैकेट बरामद किए हैं। फिलहाल BSF जवानों की ओर से तीन पैकेट जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें करीब तीन किलो हेरोइन होने की संभावना है।

जानकारी के मुताबिक BSF के जवान फिरोजपुर बॉर्डर पर पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी उसकी नजर खेतों में पड़े एक पीले रंग के पैकेट पर पड़ी। जिसे टेप से लपेटा गया था। इसके बाद जवानों ने आसपास के इलाके में तलाशी शुरू की। जवानों को वहां दो पैकेट और मिले। पाकिस्तानी तस्करों ने उन्हें सीमा पर कांटेदार तार की बाड़ के पार फेंक दिया ताकि भारतीय तस्कर उन्हें पुनः प्राप्त कर सकें। लेकिन जवानों ने समय रहते उसे पकड़ लिया।

बीएसएफ द्वारा जब्त हेरोइन की खेप अभी तक खोली नहीं जा सकी है। इसका अनुमानित वजन करीब 3 किलो बताया जा रहा है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 21 करोड़ रुपए बताई जा रही है।