Amit Shah News: ब्रह्मा भी अंदाजा नहीं लगा सकते... पंजाब चुनाव पर गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

पंजाब को लेकर अमित शाह का यह पहला बयान नहीं है।

Amit Shah on Punjab Elections 2027 News In Hindi

Amit Shah on Punjab Elections 2027 News In Hindi: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब में 2027 में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ऐसा कहा जाता है कि ब्रह्मांड की रचना भगवान ब्रह्मा ने की थी, लेकिन पंजाब में होने वाले चुनावों की भविष्यवाणी भगवान ब्रह्मा भी नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जब चुनाव आएंगे तो पंजाब की जनता अच्छा फैसला करेगी और राज्य में बहुमत की सरकार बनेगी।

उल्लेखनीय है कि पंजाब को लेकर अमित शाह का यह पहला बयान नहीं है। इससे पहले भी अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के दौरान यही बात कही थी। जब उनसे पंजाब में लोकसभा चुनाव के बारे में पूछा गया। इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि देश को तोड़ने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

गठबंधन की बात सुनकर अमित शाह हंस पड़े

दिल्ली में एक निजी मीडिया नेटवर्क को दिए साक्षात्कार में जब अमित शाह से आगामी चुनावों में अकाली दल के साथ गठबंधन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसकर सवाल टाल दिया। उन्होंने कहा कि समय आने पर पंजाब की जनता अच्छा निर्णय लेगी और पंजाब में पूर्ण बहुमत वाली अच्छी सरकार बनेगी। हालांकि, उन्होंने अकाली दल पर कोई टिप्पणी करने से परहेज किया।

(For More News Apart From Amit Shah on Punjab Elections 2027 News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi