Operation Sindoor: सीएम मान ने सेना की ओर से लोगों से की अपील, आम लोग दुर्घटनास्थल से दूर रहें

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मौजूदा हालात में पंजाब सरकार भी सक्रिय है।

Operation Sindoor CM Maan appealed to people latest News in Hindi

Operation Sindoor CM Maan appealed to people latest News in Hindi: भारत पाक के बीच मौजूदा हालात को देखते हुए सीएम भगवंत मान का बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री मान ने सेना की ओर से लोगों से अपील की है। उन्होंने आम जनता से कहा, "जहां भी आपको मिसाइल या ड्रोन का कोई हिस्सा दिखे, इसकी सूचना पुलिस या सेना को दें।"  उन्होंने आम जनता को दुर्घटना स्थल से दूर रहने का निर्देश दिया है। क्योंकि इसके कई हिस्से जीवित रहते हैं।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मौजूदा हालात में पंजाब सरकार भी सक्रिय है। सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए 47 करोड़ रुपये के अग्निशमन यंत्र खरीदे गए हैं। उन्होंने कहा - "ये सारी चीजें सीमावर्ती इलाकों तक पहुंचाई जाएंगी।" सेना जो भी मांगेगी हम उसे उपलब्ध कराएंगे।

(For More News Apart From Operation Sindoor CM Maan appealed to people latest News in Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)