Jalandhar By-Election News: जालंधर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, कांग्रेस-बीजेपी और AAP के बीच त्रिकोणीय मुकाबला
सुबह 9 बजे तक 10.30 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
Jalandhar By-Election Voting News: पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर आज बुधवार को उपचुनाव हो रहे हैं। यहां सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. इस सीट पर कुल 1,71,963 मतदाता हैं. इनमें 89,629 पुरुष और 82,326 महिलाएं शमाएल हैं. इसके साथ ही उक्त क्षेत्र में आठ थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. वहां मतदान के लिए कुल 181 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. ये चुनाव जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं सिटी डीसी हिमांशु अग्रवाल की देखरेख में कराये जा रहे हैं.
9 बजे तक 10.30 फीसदी वोटिंग
मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां 700 जवानों को तैनात किया गया है. सुबह 9 बजे तक 10.30 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
बताया जा रहा है कि इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. जिसमें आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक शीतल अंगुराल, बीजेपी से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पूर्व बीजेपी मंत्री के बेटे मोहिंदर भगत और कांग्रेस से पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर चुनाव लड़ रहे हैं.
दरअसल, शीतल अंगुराल 2022 में यहां से आप विधायक बने। लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद अंगुराल बीजेपी में शामिल हो गए. अब बीजेपी ने अंगुराल को अपना उम्मीदवार बनाया है. आम आदमी पार्टी ने मोहिंदर भगत को टिकट दिया है. भगत भाजपा के पूर्व मंत्री चुन्नी लाल भगत के बेटे हैं।
(For more news apart from Voting begins for Jalandhar West by-election news in hindi , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)