पंजाब : तरन तारन में पुलिस थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमला, हुआ भारी नुकसान

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

 हमले की जानकारी मिलते ही अधिकारी वहां पर पहुंच गए और  वो इसकी जाँच में जुट गए है . आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Punjab: Police station in Tarn Taran attacked with rocket launcher, heavy damage

चंडीगढ़ : पंजाब के तरन तारन जिले में एक पुलिस थाने पर रॉकेट लॉन्चर जैसा हथियार फेंका गया। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ पर पुलिस स्टेशन को भारी नुकसान हुआ है. हमले की जानकारी मिलते ही अधिकारी वहां पर पहुंच गए और  वो इसकी जाँच में जुट गए है . आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने सीमावर्ती जिले में अमृतसर-बठिंडा राजमार्ग पर स्थित सरहाली पुलिस थाने पर शुक्रवार देर रात करीब एक बजे एक प्रक्षेपास्त्र दागा।

सूत्रों के मुताबिक, प्रक्षेपास्त्र के टकराने से थाने का शीशे का दरवाजा टूट गया। स्थिति का मुआयना करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इससे पहले मई में मोहाली में स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय में रॉकेट द्वारा संचालित एक ग्रेनेड फेंका गया था।