Punjab Weather Update : उत्तर भारत में बारिश न होने से तापमान में बढ़ोतरी, पंजाब-हरियाणा पर असर
मौसम विभाग की ओर से चारों राज्यों में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है
Punjab Weather Update News In Hindi: उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल फरवरी के महीने में सूखे की चपेट में हैं। तीनों राज्यों में सामान्य से करीब 40 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। जबकि हिमाचल में बर्फबारी भी बहुत कम है। उधर, तीनों राज्यों में ठंड का असर कम होने लगा है। वहीं न्यूनतम तापमान में भी करीब 1 से 2 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है।
पंजाब-हरियाणा में दर्ज की गई कम बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस माह फरवरी के 10 दिनों में पंजाब में औसतन 15.3 मि.मी बारिश दर्ज की गई है, जबकि इन दिनों में औसत बारिश 27.4 मि.मी दर्ज की जाती है। यानी इस महीने में अब तक 44 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसी तरह हरियाणा में औसतन 12.7 मि.मी बारिश हुई है, जबकि अब तक 19.2 मिमी बारिश हो चुकी है। हरियाणा में 34 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।
हिमाचल प्रदेश में भी कम दर्ज की गई बारिश
हिमाचल प्रदेश में इस साल 67 मि.मी बारिश हुई, जबकि 114 मिमी बारिश की उम्मीद थी। लेकिन इस दौरान हिमाचल में इस साल अब तक 41 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ को भी शीतलहर से काफी राहत मिली है। लगातार धूप खिलने से दिन का तापमान सामान्य बना हुआ है। वहीं अब न्यूनतम तापमान में भी करीब 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से चारों राज्यों में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। वहीं अनुमान जताया जा रहा है कि आने वाली 15 फरवरी तक मौसम बिलकुल साफ रहेगा।
(For more Punjabi news apart from Punjab Weather Update news in hindi , stay tuned to Rozana Spokesman)