Punjab PRTC Bus Strike News: कल पूरे पंजाब में नहीं चलेंगी सरकारी बसें, 13 मार्च को होगा विधानसभा का घेराव

राष्ट्रीय, पंजाब

पीआरटीसी के नेताओं ने कहा कि सरकार अपने वादों से मुकर गई है और उनसे किए गए वादों को तोड़-मरोड़कर लागू किया जा रहा है। 

Punjab PRTC and PUNBUS Bus Strike News in Hindi

Punjab News: कल (मंगलवार) दोपहर 12 बजे के बाद पूरे पंजाब में सरकारी बसें नहीं चलेंगी. पंजाब भर के कच्चे बस कर्मचारी कल से अपनी कई मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिसाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे और 13 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे। कल से पंजाब की सड़कों पर करीब 3000 बसें नहीं चलेंगी.

बता दें कि लुधियाना में पनबस, पीआरटीसी के कच्चे कर्मचारियों की ओर से की गई गेट रैली में बड़ा ऐलान किया गया कि जिसमें कल दोपहर 12 बजे के बाद पूरे पंजाब में सरकारी बसें नहीं चलेंगी. 

वहीं 13 मार्च कर्मचारी विधानसभा का करेंगे. इस मौके पर बोलते हुए पनबस और पीआरटीसी के नेताओं ने कहा कि सरकार अपने वादों से मुकर गई है और उनसे किए गए वादों को तोड़-मरोड़कर लागू किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि हम काफी लंबे समय से अपनी मांग को सरकार के सामने रख रहे हैं . 26 जनवरी को मिटींग होनी थी पर किसी कारन से वो नहीं हुई फिर 9 फरवरी को हमारी सारी मांगों पर अच्छे तरीके से सहमति भी बनी पर हमारी मांगों को बाद में तोड़-मरोड़कर लागू किया जा रहा है, जो मांगे तुरंत लागू होनी चाहिए थी उसे भी तोड़-मरोड़कर लागू किया गया.  कच्चे कर्माचारी को पक्के करने की भी मांग है. सरकार ने हमें विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर किया है. 

उन्होंने कहा कि उनके विरोध में आज गेट रैली की गई है और कल दोपहर 12 बजे के बाद पूरे पंजाब में बसें नहीं चलेंगी. उन्होंने कहा कि इसके चलते 13 मार्च को पंजाब भर के कच्चे बस कर्मचारी मुख्यमंत्री मान के ऑफिस और विधानसभा का घेराव करेंगे। वहीं 13 मार्च को कोई भी सरकारी बस सड़कों पर नहीं चलेगी.

कर्मचारियों की मांगे

-कच्चे कर्मचारियों को पक्के किए जाएं.
-सैलरी बढ़ाई जाए.
-ठेकेदारी प्रथा खत्म की जाए.

(For more news apart from Punjab News Government buses will not run in entire Punjab tomorrow News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)