Mohali News: मोहाली में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले हो जाएं सावधान!

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

एक दिन में औसतन 27 लोगों ने भरा चालान पुलिस के अनुसार चालान राशि 1 लाख, 4 हजार, 500 रुपए जमा कराई गई है।

Mohali traffic rules latest news in hindi

Mohali News In Hindi: मोहाली के जिले में 6 मार्च को शुरू किए गए इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत पुलिस ने 4 दिनों में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के करीब 6950 चालान काटे। पुलिस आंकड़ों के अनुसार, सीसीटीवी कैमरों की मदद से 6 से 9 मार्च तक के हैं, जबकि पुलिस ने योजना शुरू होने पर पहले दिन मात्र 2 घंटे में 1160 चालान काटे थे। आंकड़ों पर गौर करें तो स्पष्ट है कि मोहाली पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। आंकड़े बताते हैं कि पुलिस उक्त योजना के तहत प्रतिदिन औसतन 1735 लोगों के ऑनलाइन ट्रैफिक चालान जारी कर रही है। वहीं, आंकड़ों की मानें तो 4 दिन में सिर्फ 110 लोगों ने ही चालान का भुगतान किया है।

एक दिन में 27 लोगों ने भरा चालान

एक दिन में औसतन 27 लोगों ने भरा चालान पुलिस के अनुसार चालान राशि 1 लाख, 4 हजार, 500 रुपए जमा कराई गई है। शेष 6740 यातायात चालानों से लगभग 7 लाख, 48 हजार 500 रूपये की चालान राशि वसूल होने की संभावना है। इस तरह चालान से पुलिस का राजस्व भी बढ़ेगा। जानकारी के अनुसार योजना के प्रथम चरण में मोहाली व इसके आसपास के क्षेत्रों में कुल 17 स्थानों पर सेंटर बनाए गए थे। सी। टी। भी। इसकी शुरुआत कैमरे के सामने की गई है।

नियमों का पालन कर चालान से बचें

पिछले 4 दिनों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को आईटीएमएस इसके तहत करीब 6950 चालान जारी किए गए हैं। मोहाली ट्रैफिक पुलिस एसपीएचएस  मान ने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन कर चालान से बचें और सड़क पर खुद को तथा अन्य पैदल यात्रियों को सुरक्षित रखें। पुलिस का मुख्य उद्देश्य लोगों को सुरक्षित परिवहन उपलब्ध कराना है।

(For More News Apart From Mohali traffic rules latest News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)