President Droupadi Murmu: बठिंडा दीक्षांत समारोह में पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, विद्यार्थियों को दिए 5 बड़े TIPS
राष्ट्रपति ने बठिंडा स्थित एम्स में वार्षिक दीक्षांत समारोह में संबोधित के दौरान विद्यार्थियों से कही 5 बड़ी बातें कही
President Droupadi Murmu News In Hindi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बठिंडा स्थित पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। बता दें कि बठिंडा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां और मुख्य सचेतक प्रोफेसर बलजिंदर कौर ने उनका स्वागत किया। जो इस कार्यक्रम में उनके साथ मौजूद रहे।
बता दें कि इस दौरान पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय 11 मार्च (आज) अपना 10वां दीक्षांत समारोह आयोजित कर रहा है, जिसमें राष्ट्रपति बतौर मुख्य अतिथि पहुंची। इसके अलावा देश के राष्ट्रपति ने बठिंडा स्थित एम्स में वार्षिक दीक्षांत समारोह को भी संबोधित किया। जहां उन्होंने समारोह में मौजूद विद्यार्थियों को अपने संबोधन में उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
विद्यार्थियों से कही 5 बड़ी बातें
राष्ट्रपति ने बठिंडा स्थित एम्स में वार्षिक दीक्षांत समारोह में संबोधित के दौरान विद्यार्थियों से कही 5 बड़ी बातें कही, जिसको लेकर उन्होंने आने वाले दिनों में अपना जीवन में ढालने की बात कही। इस मौके पर उन्होंने जिज्ञासा, मौलिकता, कलात्मक, नैतिकता, सहजता पर अपनी बात रखी। वहीं इन पांच चीजों को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेर्त किया।
(For More News Apart From President Draupadi Murmu reached Bathinda convocation gave 5 tips News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)