Punjabi youth dies in America: अमेरिका में पंजाबी युवक की सड़क हादसे में मौत
कुछ साल पहले वह अपनी नौकरी छोड़कर बेहतर भविष्य के लिए अमेरिका चला गया था।
Punjabi youth dies in road accident in America News In Hindi: रोजगार और बेहतर भविष्य की उम्मीद लेकर अमेरिका गए पंजाब के माछीवाड़ा के गांव हैबोवाल निवासी प्रीतम सिंह पीटी (43) की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मृतक प्रीतम सिंह पीटी हैबोवाल में बढ़ई का काम करता था, लेकिन कुछ साल पहले वह अपनी नौकरी छोड़कर बेहतर भविष्य के लिए अमेरिका चला गया था।
बीते दिन वह कार से कहीं जा रहे थे, तभी नैशविले शहर में उनकी कार अचानक एक ट्रेलर से टकरा गई, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
उल्लेखनीय है कि मृतक प्रीतम सिंह ने पहले ही अपने एक भाई व पिता को खो दिया था तथा उसकी पत्नी व माता गांव हैबोवाल में रहती हैं। मृतक का बेटा उसके साथ अमेरिका में रहता है। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं। प्रीतम सिंह की मौत से गांव में शोक की लहर फैल गई है।
(For More News Apart From Punjabi youth dies in road accident in America News In Hindi , Stay Tuned To Spokesman Hindi)