Jalalabad News: जलालाबाद के गांव खडूंज में गेहूं की फसल में लगी आग, 2 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख
पकी हुई गेहूं की फसल में भयानक आग लगने के बाद लोग एकत्रित हुए।
Wheat crop caught fire in Khadunj village of Jalalabad News In hindi
Jalalabad Wheat Fire News In Hindi: जलालाबाद के गांव खडूंज में गेहूं की फसल में आग लगने का मामला सामने आया है । आग से किसान की करीब 2 एकड़ गेहूं की फसल नष्ट हो गई है। इस अवसर पर गांव के किसानों द्वारा बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों का कहना है कि आग बिजली के तारों से निकली स्पार्किंग के कारण लगी। हवा में लपटें उड़ती नजर आईं।
पकी हुई गेहूं की फसल में भयानक आग लगने के बाद लोग एकत्रित हुए।
(For More News Apart From Wheat crop caught fire in Khadunj village of Jalalabad News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)