Jagjeet Singh Dallewal News: जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी, किसान नेताओं ने की जनता से अपील

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

किसान नेताओं ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में 12 दिसंबर को सभी देशवासी अपने घरों में शाम का खाना न बनाएं

Jagjit Singh Dallewal fast unto death continues news in hindi

Jagjeet Singh Dallewal News In Hindi: आज 16वें दिन खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी रहा, डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि उनका वजन 12 किलो से अधिक कम हो चुका है और कभी भी किडनी फेल हो सकती है, कभी भी दिल का दौरा पड़ सकता है या फिर लीवर को ज्यादा नुक्सान हो सकता है।

किसान नेताओं ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में 12 दिसंबर को सभी देशवासी अपने घरों में शाम का खाना न बनाएं और अपने परिवार के साथ फोटो सोशल मीडिया पर #WeSupportJagjeetSinghDallewal के साथ साझा करें।

किसान नेताओं ने यह भी कहा कि 13 दिसंबर को सभी देशवासी अपने गाँवों में केंद्र एवम राज्य सरकारों के पुतले जरूर जलाएं क्योंकि किसानों के मुद्दों पर कोई भी राजनीतिक पार्टी गंभीर नहीं है। किसान नेताओं ने आगे कहा कि आज देशभर में सभी धार्मिक  स्थलों पर सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत, मोर्चों की मजबूती एवम घायल किसानों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना/अरदास करी गयी हैं। खनौरी मोर्चे पर किसानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और 13 दिसंबर को नौजवानों व महिलाओं के बड़े जत्थे मोर्चे पर पहुंचेंगे।

(For more news apart from Jagjit Singh Dallewal fast unto death continues news In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)