Punjab PRTC Bus Strike News: आज से पंजाब में सरकारी बसों की हड़ताल शुरू, 2 दिन तक रहेगा चक्का जाम
आज (12 मार्च) दोपहर 12 बजे के बाद पूरे पंजाब में सरकारी बसें नहीं चलेंगी. वहीं 13 मार्च कर्मचारी विधानसभा का करेंगे.
Punjab PRTC and PUNBUS Bus Strike Today News in Hindi: पंजाब में आज 12 बजे से सरकारी बसे नहीं चलेंगी. पंजाब रोडवे पनबस/पीआरटीसी के कांट्रेक्ट कर्मियों ने 12 और 13 मार्च को हड़ताल की घोषणा की है. पंजाब में आज और कल सरकारी बसें नहीं चलेंगी. यूनियन की राज्य स्तरीय बैठक अध्यक्ष रेशम सिंह गिल की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सभी डिपो के नेता मौजूद रहे. गिल ने कहा कि पंजाब सरकार ने बार-बार बैठकों में लागू किए गए फैसलों को, मांगों को मानने और लागू करने के बजाय इसमें देरी की और हमारी मांगों को तोड़-मरोड़कर लागू किया।
हाल ही में परिवहन मंत्री, सचिव, एमडी के साथ हुई बैठक में लिए गए निर्णय में मुख्यालय के कुछ अधिकारियों द्वारा देरी की जा रही है और निलंबित संविदा कर्मचारियों को आउटसोर्स और ठेकेदार के पास भेजा जा रहा है और और अब पीआरटीसी को छुट्टी भी ठेकेदार से लेने के लिए कहा जा रहा है।
बता दें कि लुधियाना में पनबस, पीआरटीसी के कच्चे कर्मचारियों की ओर से कल की गई गेट रैली में बड़ा ऐलान किया गया कि जिसमें आज (12 मार्च) दोपहर 12 बजे के बाद पूरे पंजाब में सरकारी बसें नहीं चलेंगी. वहीं 13 मार्च कर्मचारी विधानसभा का करेंगे.
कर्मचारियों की मांगे
-कच्चे कर्मचारियों को पक्के किए जाएं.
-सैलरी बढ़ाई जाए.
-ठेकेदारी प्रथा खत्म की जाए.
(For more news apart from Punjab News Punjab PRTC and PUNBUS Bus Strike Today News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)