Punjab News: श्री मुक्तसर साहिब-बठिंडा मार्ग पर हुआ हादसा, कार पेड़ से टकराई, 4 लोगों की मौत
कार बठिंडा से श्री मुक्तसर साहिब की ओर आ रही थी.
Sri Muktsar Sahib-Bathinda road Accident news in hindi 4 people died
Sri Muktsar Sahib Accident: पंजाब में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आज ताजा मामला पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब से सामने आया है, जहां एक कार पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. और एक अन्य घायल बताए जा रहे हैं.
दरअसल ये हादसा श्री मुक्तसर साहिब बठिंडा मार्ग पर हुआ है. कार बठिंडा से श्री मुक्तसर साहिब की ओर आ रही थी, तभी गांव बुट्टर शरीह के पास यह हादसा हो गया। कार पेड़ से जा टकरा गई. मृतकों की पहचान जसकरण सिंह, दर्शन सिंह, जसविंदर कौर और गुरप्रीत गोपी के रूप में हुई है।
(For more news apart from Sri Muktsar Sahib-Bathinda road Accident news in hindi 4 people died, stay tuned to Rozana Spokesman)