Jalandhar News: बहन की शादी के लिए बाजार से सब्जी खरीदने गए भाई-भतीजे की हादसे में मौत
बताया जा रहा है कि आज बहन की शादी होनी थी, लेकिन इस हादसे से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.
Jalandhar News: जालंधर में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां नकोदर चौक के पास एक तेज रफ्तार टिप्पर ने बाइक सवार बाप-बेटे को कुचल दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों लोग अपनी बहन की शादी के लिए मकसूदां मंडी से सब्जियां लेकर आ रहे थे, लेकिन दोआबा स्कूल के पास कूड़े के ढेर के पास टिप्पर ने दोनों बाइक सवारों को टक्कर मार दी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि आज बहन की शादी होनी थी, लेकिन इस हादसे से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. इस दर्दनाक हादसे में तरनजीत सिंह और उनके पिता की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा और दोनों के शव को कपड़े से ढक दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों युवकों के शरीर के टुकड़े सड़क पर बिखर गए।
(For more news apart from Father and son died in a road accident Jalandhar News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)