Amritsar News: यूक्रेन बॉर्डर पर पंजाबी युवक की मौत, टूरिस्ट वीजा पर गया था रूस!
तेजपाल के परिवार के मुताबिक, उनके बेटे को रूस में जबरन सेना में भर्ती किया गया था.
Amritsar News: अमृतसर के रहने वाले तेजपाल सिंह नाम के युवक की यूक्रेन बॉर्डर पर मौत हो गई है। तेजपाल 12 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर भारत से रूस गए थे। तेजपाल के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। मृतक तेजपाल की 3 साल की बेटी और 6 साल का बेटा है।
तेजपाल के परिवार के मुताबिक, उनके बेटे को रूस में जबरन सेना में भर्ती किया गया था. परिजनों के मुताबिक 3 मार्च को उनके बेटे का फोन आया कि उसे बॉर्डर पर भेजा जा रहा है. परिवार ने सरकार से तेजपाल का शव भारत लाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: Kuwait Fire News: कुवैत की एक बिल्डिंग में लगी आग, 40 से ज्यादा लोगों की मौत, मरने वालों में 5 भारतीय
उनकी पत्नी परमिंदर कौर ने बताया कि वह 12 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर रूस गए थे। इस साल यूक्रेनी सीमा पर कम से कम दो और भारतीय मारे गए हैं। तेजपाल सिंह भारतीय सेना या पंजाब पुलिस में शामिल होने की इच्छा रखते थे।
(For more news apart from punjabi youth tejpal singh died on ukraine border news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)