Amritpal Singh News: अमृतपाल सिंह के भाई की गिरफ्तारी पर पुलिस का बड़ा खुलासा, 'मेडिकल जांच में आया पॉजिटिव'
जालंधर देहाती पुलिस के एसएसपी ने कहा कि हरप्रीत सिंह और उसका दोस्त मेडिकल जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं.
Amritpal Singh Brother News: अमृतपाल सिंह के भाई की गिरफ्तारी को लेकर जालंधर देहाती पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि अब तक अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हरप्रीत सिंह के पास से 5 ग्राम आइस ड्रग बरामद हुआ है.
जालंधर देहाती पुलिस के एसएसपी ने कहा कि हरप्रीत सिंह और उसका दोस्त मेडिकल जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तारी के वक्त दोनों लोग कार में सवार होकर लुधियाना से जालंधर जा रहे थे और ड्रग्स लेने की तैयारी में थे.
एसएसपी ने कहा- मामले में एनडीपीएस एक्ट 22-27 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। अब पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 जोड़ दी है. जिसके चलते अब पुलिस उक्त आरोपी को भी मामले में नामजद करेगी, जिससे पास ये यह आरोपी नशीला पदार्थ लेकर आए थे। पुलिस ने मामले में संदीप निवासी हैबोवाल को भी नामजद किया है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
(For more news apart from Amritpal Singh brother News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)