Punjab: खन्ना में बच्चे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या; माता-पिता की पहले ही हो चुकी है मौत
रंगोई नाम का यह बच्चा उत्तर प्रदेश का रहने वाला था
लुधियाना: खन्ना में एक 12 साल के लड़के ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक बच्चा अपने घर में अकेला था. इसी दौरान उसने पंखे से फंदा लगा लिया। जब तक बच्चे को सिविल अस्पताल लाया गया, उसकी मौत हो चुकी थी। परिवार को चिंता है कि टी.वी पर ऐसा दृश्य देखकर बच्चे ने ये खौफनाक कदम उठाया है.
बताया जा रहा है कि एकोलाहा गांव का यह परिवार एक गद्दा फैक्ट्री में काम करता है. रंगोई नाम का यह बच्चा उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और अपनी बहन और जीजा के साथ रहता था। मृतक के जीजा रज्जू ने बताया कि उसके ससुर और सास की मौत हो चुकी है। रंगोई उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में अकेले रहते था। इसलिए राखी पर उसकी पत्नी ने रंगोई को गांव से यहां ले आई थी।
बीती रात जब वह काम से लौटा तो घर में बच्चे को पंखे से लटका हुआ पाया. इस मौके पर उनका 5 साल का बेटा भी घर में था. सिविल अस्पताल के फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. गुरविंदर सिंह कक्कड़ ने बताया कि पुलिस कल रात बच्चे का शव लेकर अस्पताल आई थी. पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिया गया है।