Punjab News: गुरुद्वारा सिंह शहीदां सोहाना में 8.50 लाख का ट्रैक्टर किया दान

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

दस्तावेजों के मुताबिक इस ट्रैक्टर की कीमत 8 लाख 45 हजार रुपये है.

file photo

Chandigarh:  सोहना स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा सिंह शहीदां में सेवा के लिए दानी सज्जन ने गुप्त दान में साढ़े 8 लाख का ट्रैक्टर भेंट किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह एक दानी सज्जन ने इस ट्रैक्टर को निशान साहिब के बिल्कुल करीब खड़ा कर दिया और चौकीदार से ट्रैक्टर की चाबी कार्यालय में देने को कहा. उन्होंने बताया कि चौकीदार की सूचना के बाद जब प्रबंधन ने देखा तो ट्रैक्टर के सभी कागजात, बीमा आदि गुरुद्वारा सिंह शहीदां सोहाना के नाम पर थे.

दस्तावेजों के मुताबिक इस ट्रैक्टर की कीमत 8 लाख 45 हजार रुपये है. ट्रैक्टर का सारा सामान भी दानदाता सज्जन द्वारा लगाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन समिति और सेवादारों ने एकत्रित होकर कड़ाह प्रसाद के देग को सजाया और दानी सरदार की सफलता के लिए प्रार्थना की.