Dera Beas News: डेरा ब्यास प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों का एक और बड़ा ऐलान, नोटिफिकेशन जारी

राष्ट्रीय, पंजाब

इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है.

Dera Beas News: Another big announcement by Dera Beas chief Gurinder Singh Dhillon, notification issued

Dera Beas News:   डेरा ब्यास  (Dera Beas) प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों (Gurinder Singh Dhillon) द्वारा अपने उत्तराधिकार की घोषणा के बाद एक और बड़ा फैसला लिया गया है. दरअसल, डेरों की सेवा के लिए संगठनात्मक ढांचे में बड़ा बदलाव किया गया है और राज्य समन्वयकों की घोषणा की गई है, जिसमें 3 जोन बनाए गए हैं. 

इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है, जिसके मुताबिक जोन 1 में पंजाब की जिम्मेदारी डॉ. के.डी. सिंह, हिमाचल प्रदेश-1 की जिम्मेदारी मान सिंह कश्यप को, हिमाचल प्रदेश-2 की जिम्मेदारी मानचंद चौहान को, जम्मू-कश्मीर की जिम्मेदारी वेद राज अंगुराना को, उत्तराखंड की जिम्मेदारी सचिन चोपड़ा को दी गई है. मुकेश तलवार को हरियाणा की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा जोन 2 में राजस्थान की जिम्मेदारी सीता राम चोपड़ा, मध्य प्रदेश की मयंक सेठी और छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी रवि पटनानी को दी गई है.

जोन 3 में 9 समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। इसके मुताबिक, पामल कपूर को पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अजीतपाल सिंह गबरिया को महाराष्ट्र-1, हितेन सेठी को महाराष्ट्र-2, प्रकाश कुकरेजा को गुजरात, राजेश परुथी को नेपाल, रफीक अहमद को कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आर शंकर को आंध्र प्रदेश, लक्ष्मण टी नानवानी को तेलंगाना, हरीश मुंजाल को बिहार, झारखंड, सिक्किम का समन्वयक नियुक्त किया गया है। ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं

बता दें कि डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अगले उत्तराधिकारी जसदीप सिंह गिल होंगे. डेरा के मौजूदा प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने उनके नाम की घोषणा की.

(For more news apart from Dera Beas News: Another big announcement by Dera Beas chief Gurinder Singh Dhillon, notification issued, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)