Punjab-Haryana HC News: आप विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर को हाई कोर्ट का नोटिस

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

हाई कोर्ट ने यह नोटिस सरपंच पद के एक उम्मीदवार गुरचरण राम याचिका पर जारी किया .

Punjab-Haryana HC notice AAP MLA Kulwant Singh Bazigar News In Hindi

Punjab-Haryana HC notice AAP MLA Kulwant Singh Bazigar News In Hindi: पटियाला के गांव करीम नगर (चिचड़वाला) के पंचायत चुनाव में मतपत्रों पर एसिड फेंक उन्हें खराब करने के मामले में पंजाब सरकार सहित स्थानीय आप विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर किया जवाब तलब किया है। हाई कोर्ट ने यह नोटिस सरपंच पद के एक उम्मीदवार गुरचरण राम याचिका पर जारी किया .

याचिका में बताया गया कि चुनाव के दिन शतराणा के स्थानीय विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर की शह पर पहले बैलेट बॉक्स और मतपत्रों में एसिड डाला गया, जब इसका विरोध किया तो पुलिस ने उल्टे शिकायत करने वालों पर ही लाठीचार्ज कर दिया और हवाई फायरिंग भी की और बाद में शिकायतकर्ता पर ही पर्चा दर्ज कर दिया गया.

लिहाजा याचिकाकर्ता ने अब उस पर हुए पर्चे की जांच सीबीआई या किसी अन्य निष्पक्ष जांच एजेंसी से करवाने की मांग की है।
जिस पर मंगलवार  हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार सहित स्थानीय विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर को नोटिस जारी कर 27 जनवरी तक जवाब दाखिल करने के आदेश दे दिए हैं।

(For more news apart from Punjab-Haryana HC notice AAP MLA Kulwant Singh Bazigar News In  Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)