Farmers Delhi Chalo Protest: किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर पंजाब के 3 जिलों में इंटरनेट बंद
पंजाब के 3 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. जिसमें पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और संगरूर जिला शामिल है.
Farmers Delhi Chalo Protest: पंजाब से किसानों का दिल्ली मार्च शुरू हो गया है. पंजाब के संगरूर के सुनाम और फतेहगढ़ साहिब से किसानों का कारवां दिल्ली की ओर बढ़ रहा है. आंदोलन को देखते हुए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की सीमाएं सील कर दी गई हैं. इसके साथ ही कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
पंजाब के 3 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. जिसमें पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और संगरूर जिला शामिल है. इन जिलों के शुतराणा, समाना, घनौर, देवीगढ़, बलवेरा, खनोरी, मूनक, लहरा, सुनाम, चंजली इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
किसानों की केंद्र सरकार से कई मांगें..
बता दें कि किसान कई मांगो को लेकर दिल्ली कूच की तैयारी में है। जिसमें किसानों की कई प्रमुख मांगे है, जिसमें सभी फसलों की खरीद पर एमएसपी गारंटी अधिनियम बनाया जाए, किसानों और मजदूरों के लिए पूर्ण ऋण माफी,लखीमपुर खीरी हत्या मामले में न्याय के साथ समझौते के अनुसार घायलों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग, दिल्ली मोर्चा सहित देशभर में सभी आंदोलनों के दौरान दर्ज मामले रद्द किए जाने की मांग के साथ किसान कई अन्य मांगो को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं। वहीं किसान एक बार फिर केंद्र सरकार से इस मामले में ध्यान देने के साथ ही मामले में किसानों को राहत की मांग करेंगे।