पढ़ाई के लिए कनाडा गए माता-पिता के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और अभी तक अविवाहित था।

Only son of parents who went to Canada for studies died in road accident

फिरोजपुर : आज के दौर में लड़का हो या लड़की हर कोई विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहता है और माता-पिता लाखों रुपये खर्च कर उसकी इस इच्छा को पूरा करते हैं, लेकिन कोई नहीं जानता कि विदेश में उनके साथ कोई अप्रत्याशित घटना घट जाए.

कनाडा से भी ऐसी ही खबर आई है। जहां डेढ़ साल पहले कनाडा गए एक पंजाबी युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान भवानीगढ़ के गांव बालियाल निवासी सुखदेव सिंह कलेर के पुत्र दलवीर सिंह (26) के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार मृतक करीब 20 महीने पहले पढ़ाई के लिए कनाडा गया था और ओंटारियो के मिसिसॉगा में रहता था. गत रविवार को जब दलवीर सिंह ट्रक चला रहा था तो ओवरटेक करने के क्रम में एक ट्रक-ट्रॉली ने उसके ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दलवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और अभी तक अविवाहित था।