Jalandhar West Bypoll Result 2024: जालंधर वेस्ट उपचुनाव का परिणाम आज, रुझानों में AAP के मोहिंदर भगत आगे
कांग्रेस की सुरिंदर कौर दूसरे और बीजेपी की शीतल अंगुराल तीसरे नंबर पर हैं.
Jalandhar West Bypoll Result 2024 news in hindi
Jalandhar West Bypoll Result 2024: जालंधर वेस्ट उपचुनाव का परिणाम आज साफ होना है. आज पता चलेगा कि जनता ने किसे अपना समर्थन दिया है. मतगणना शुरू चुकी है और रुझान भी आ रहे हैं. पहला और दूसरा रुझान सामने आ चुका है.
दोनों ही रुझानों में आप के महिंदर भगत आगे हैं. महिंदर भगत जीत की और बढ़ते नजर आ रहे हैं. दूसरे रुझान के अनुसार महिंदर भगत 9497 से आगे है.
कांग्रेस की सुरिंदर कौर दूसरे (3161) और बीजेपी की शीतल अंगुराल तीसरे(1854) नंबर पर हैं. चौथे नंबर पर लाखों बसपाई हैं।
(For More News Apart from Jalandhar West Bypoll Result 2024 news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)