सीएम भगवंत मान और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के पहले स्कूल ऑफ एमिनेंस का किया उद्घाटन

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

आप ने पंजाब के लोगों से वादा किया था कि सरकारी विद्यालय निजी विद्यालयों से कमतर नहीं होंगे।

photo

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अमृतसर में मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन किया. 

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि यह पंजाब में पहला ‘उत्कृष्ट विद्यालय’ होगा जो राज्य के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में अहम भूमिका निभायेगा। बयान के अनुसार राज्य में शीघ्र और ऐसे ही विद्यालय खोले जाएंगे। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि ये विद्यालय विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के वाहक होंगे।

उन्होंने कहा कि आप ने पंजाब के लोगों से वादा किया था कि सरकारी विद्यालय निजी विद्यालयों से कमतर नहीं होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हमने गारंटी दी थी कि सरकारी विद्यालय सबसे बेहतर बनाये जायेंगे। ये उत्कृष्ट विद्यालय शिक्षा में क्रांति लाएंगे।’’

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ऐलान किया कि अब पंजाब के सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की शिक्षा मिलेगी. दिसंबर तक पंजाब के हर स्कूल को हाई-स्पीड इंटरनेट और वाई-फाई मुहैया करा दिया जाएगा।
 

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज से एक जज और एक रिक्शा चालक का बच्चा एक बेंच पर बैठकर पढ़ाई करेगा। यह सब 70-75 साल पहले हो जाना चाहिए था, लेकिन आज यह केवल आप की क्रांति के कारण संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि अब पंजाब का कोई भी बच्चा इसलिए शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा क्योंकि उसे पढ़ने जाने के लिए साधन नहीं मिलते। हमने सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई है।
 

बयान के अनुसार, ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ में स्मार्ट क्लासरूम, आधुनिक बुनियादी ढांचा, प्रयोगशालाएं, विभिन्न खेलों की सुविधाओं के साथ खेल के मैदान होते हैं।

बयान के मुताबिक आप सरकार की पंजाब में 116 ऐसे विद्यालय बनाने और उन्हें नौवीं से 12 वीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों के वास्ते उत्कृष्ट केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है।.

तीन दिन के पंजाब दौरे पर आये केजरीवाल आज अमृतसर में मान के साथ एक सभा को संबोधित करने वाले हैं। केजरीवाल और मान बृहस्पतिवार को अमृतसर और जालंधर में उद्यमियों के साथ बैठक भी करेंगे तथा उस दौरान नीतिगत मामलों समेत उद्यमियों के सामने आ रहे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।