नशे का लत ने बनाया चोर: पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार, नशे की पूर्ति के लिए करते थे चोरी
ये अपनी लत पूरी करने के लिए वाहन चोरी करते थे और 50 हजार रुपये की मोटरसाइकिल को मात्र 3 हजार रुपये में बेच देते थे.
फाजिल्का: पुलिस ने पिछले दिनों गाड़ी चोरी करने वाले 3 चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों ने पूछताछ में बताया कि चिट्टा फाजिल्का, जलालाबाद और मंडी लाधूका में खुलेआम मिलता है। ये अपनी लत पूरी करने के लिए वाहन चोरी करते थे और 50 हजार रुपये की मोटरसाइकिल को मात्र 3 हजार रुपये में बेच देते थे.
गिरफ्तार किए गए चोर सुनील कुमार उर्फ लवली निवासी ढाब खुशहाल जोया, सूरज सिंह निवासी चक अराइयां उर्फ फ्लियांवाला, राजू उर्फ मोहना निवासी अराइयांवाला से 13 बाइक स्कूटी बरामद की गई हैं।
थाना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि परमजीत सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके मंदिर के पास से कोई एक्टिवा ले गया है। जांच अधिकारी एसआई बेअंत सिंह ने नाकाबंदी कर तलाशी अभियान जारी रखा। थाना सदर के प्रभारी सचिन दुरान कुमार ने बताया कि तीनों आरोपी वाहन चोरी कर लोगों को सस्ते दाम पर बेच देते थे और बाद में उनसे दस्तावेज देने को कहते थे.